कांगड़ा,19 मार्च (वी के शर्मा) : शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में डायबिटिक केयर सेंटर के निर्माण के लिए शीघ्र ही भूमि उपलब्ध करवाई जायेगी। धर्मशाला में इस सेंटर के बनने से मधुमेह के रोगियों को विशेषज्ञ परामर्श और उपचार की सुविधा मिलेगी। वे आज हिमाचल डायबिटीज सोसायटी द्वारा धर्मशाला के मैंकलोडगंज में मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप पर आयेाजित दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे।
सुधीर शर्मा ने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में मधुमेह व उच्च रक्तचाप से पीडि़त लोगों को बेहतर जांच एवं उपचार के लिए सुविधाएं विकसित करने पर बल दिया जा रहा है। प्रदेश में गैर संक्रमण रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् आठ लाख से अधिक लोगों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की नि:शुल्क जांच की गई है।
शहरी विकास मंत्री ने लोगों को मधुमेह और उच्च रक्तचाप से बचाव को लेकर जागरूकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अनियमित जीवन शैली अनेक रोगों का कारण है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए उपयुक्त दिनचर्या एवं स्वस्थ खान-पान पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप से बचाव के लिए व्यक्ति की स्वस्थ जीवनशैली, सही आहार एवं व्यायाम और समय-समय पर डाक्टरी परामर्श आवश्यक है।
इस अवसर पर सुधीर शर्मा ने हिमाचल डायबिटीज सोसायटी के न्यूज लैटर ‘‘शूगर एक्सप्रेस ’’ का विमोचन किया। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि यह न्यूज लैटर लोगों को इस रोग के बारे में जागरूक करने एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने में मदद करेगा।
इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने संगोष्ठी में भाग लेने वाले देश-विदेश के स्वास्थ्य संस्थानों के विशेषज्ञ डॉक्टरों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर हिमाचल डायबिटीज सोसायटी के अध्यक्ष डॉ धीरज कपूर ने शूगर रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस संगोष्ठी में देश विदेश से आये लगभग 100 गणमान्य डाक्टर तथा अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उपमहापौर देवेन्द्र जग्गी, उपमंडलाधिकारी श्रवण मांटा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ अनिल चौहान, डॉ भारत भूषण, डॉ नीना कपूर, डॉ दीप दत्ता, डॉ समीर, डॉ राजीव सिंगला, डॉ कैलाशनाथ शर्मा, डॉ बीएस राणा, डॉ मुकल भटनागर, डॉ सुरजीत रैणा, डॉ विवेक चौहान, डॉ अजय जरियाल, डॉ पंकज गुप्ता, डॉ गौरव शर्मा, एम्स दिल्ली, पीजीआई रोहतक, टांडा मेडीकल कॉलेज सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ उपस्थित थे।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी