November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सेना की छवि को मजबूत करने के लिए करें काम : जनरल रावत

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को सेना के शीर्ष कमांडरों को सेना की ‘मजबूत छवि’ की याद दिलाई और इसे और मजबूत करने का आह्वान किया. कश्मीर में ‘मानव कवच’वाले विवादास्पद वीडियो को लेकर मचे बवाल के बीच उनका यह बयान सामने आया है. जनरल रावत सेना के कमांडरों के सम्मेलन में बोल रहे थे जिसमें सुरक्षा स्थिति, बल के आधुनिकीकरण और संघर्ष वाले क्षेत्रों में सैनिकों को होने वाली साजो-सामान की कठिनाइयों पर चर्चा हुई. तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन अपने संबोधन में रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने के लिए सेना की प्रशंसा की और कहा कि हथियारों का आधुनिकीकरण और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्था सरकार की ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि उन्होंने कमांडरों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘जब भी चुनौतियां बढ़ जाती हैं या उनकी प्रकृति बदल जाती है तो भारतीय सेना ने हमेशा शानदार काम किया है.’सम्मेलन में वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा की जाएगी जिसमें खासतौर पर जम्मू-कश्मीर को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा प्रतिद्वंद्वियों से प्रभावी लड़ाई सुनिश्चित करने के लिए ‘सामरिक’और ‘कार्रवाई योग्य’मुद्दों पर चर्चा होगी. मंत्रालय ने कहा, ‘उन्होंने (जनरल रावत ने) कहा कि भारतीय सेना की मजबूत और पेशेवर छवि है. उन्होंने सेना से इसे और मजबूत करने का आह्वान किया.’ श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के दौरान सेना के वाहन पर पथराव करने वालों से बचने के लिए एक व्यक्ति को सेना के वाहन पर बांधने वाला वीडियो सामने आने के बाद काफी हंगामा मचा हुआ है जिसके बाद नागरिक और सैन्य अधिकारियों ने घटना की अलग-अलग जांच के आदेश दिए हैं.सेना विचार कर रही है कि घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए जाएं अथवा नहीं. सम्मेलन में नॉन फंक्शनल अपग्रेड (एनएफयू) पर भी चर्चा हुई जिसके तहत ए समूह के केंद्रीय कर्मचारियों को समयबद्ध पदोन्नति मिलती है. सशस्त्र बलों में भी एनएफयू लागू करने की मांग हो रही है.