E9 News, नई दिल्लीः पिछले महीने एक न्यूज वेबसाइट के स्टिंग ऑपरेशन में आर्मी के सहायक सिस्टम का विरोध करने वाला एक आर्मी जवान संदिग्ध परिस्थितियों में महाराष्ट्र के देवलाली कैंट में मृत पाया गया। सेना में गनर रॉय मैथ्यू एक कमरे में लटका हुआ पाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, 33 वर्षीय मैथ्यू की मौत तीन दिन पहले हो चुकी थी। उसका शरीर सड़ चुका था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मैथ्यू पिछले 13 सालों से सेना में अपनी सेवाएं दे रहा था। मैथ्यू को कुछ अन्य जवानों के साथ उस स्टिंग विडियो में देखा गया था जिसमें वह लोग आर्मी के बड़े अधिकारियों के कुत्ते घुमाते और उनके को स्कूल छोड़ते देखे गए थे। इस विडियो के आने के बाद सेना में ब्रिटिश काल से चल रही ‘सहायक व्यवस्था’ की कड़ी आलोचना की गई थी। मैथ्यू 25 फरवरी से ही अपनी आर्टिलरी यूनिट से गायब था और स्टिंग ऑपरेशन आने के बाद उसके ऊपर सेना की आंतरिक जांच चल रही थी।
एक पुलिस सूत्र ने बताया, ‘यह जांच की जा रही है कि एक कर्नल रैंक के अधिकारी के साथ सहायक के रूप में पोस्टेड मैथ्यू का विडियो आने के बाद कहीं उसका उत्पीड़न तो नहीं किया जा रहा था।’ बता दें कि यह विडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गया था और जिसके बाद मैथ्यू से कई अधिकारियों ने पूछताछ भी की थी। सूत्रों के मुताबिक, मैथ्यू 25 फरवरी को अपनी यूनिट से भाग गया था और तभी से गायब था। सूत्र ने बताया, ‘विडियो आने के बाद से वह काफी दबाव में था।’ वहीं, सेना का कहना है कि मैथ्यू बिना बताए अपनी ड्यूटी से गायब था।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका