E9 News, सेनेगलः उत्तरी सेनेगल में एक बस के टैंकर ट्रक से टकराने पर 18 लोगों की मौत हो गई। दो दिन पहले भी एक सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा सेंट लुइस शहर के पास एक राजमार्ग पर रविवार को हुआ जब बस के आगे का टायर फटने से वह ट्रक में जा घुसी और उसमें आग लग गई। सरकारी टेलीविजन आरटीएस और सेनेगल प्रेस एजेंसी :एपीएस: ने बताया कि 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और अन्य आठ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां कल तीन और लोगों की मौत हो गई। काओलैक के मध्य क्षेत्र में शुक्रवार को एक बस के मिनीबस से टकराने पर भी 12 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं मालेम होदर में 26 जनवरी को एक मिनीबस के टैंकर ट्रक से टकराने पर 17 लोगों की मौत हुई थी। सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सेनेगल का रिकॉर्ड खराब रहा है। इसके लिए खराब ड्राइविंग को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत