E9 News शिमला: दस साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार को शिमला में जाखू रोप-वे का संचालन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुबह दस बजे रोप-वे के जोधा निवास स्थित लोअर टर्मिनल पर पहुंचकर इसका उद्घाटन किया और रोप-वे को जाखू मंदिर के लिए रवाना किया। उद्घाटन से पहले जाखू मंदिर के पुजारी ने विशेष पूजा-अर्चना भी की। रोप-वे के जरिये अब महज छह मिनट में लोग जोधा निवास से जाखू मंदिर पहुंच सकेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से गठित एक्सपर्ट कमेटी जाखू रोप-वे को हरी झंडी दे चुकी है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सरकार ने भी रोप-वे के संचालन की अधिसूचना जारी कर दी है। यह राजधानी शिमला का पहला रोप-वे है और 2007 में इसका शिलान्यास किया गया था। स्विट्जरलैंड की तकनीक पर बनाए गए इस रोप-वे के निर्माण पर जेक्सन कंपनी ने करीब 30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। रोप-वे के अपर और लोअर स्टेशन के बीच दो-दो केबिन चलाए जाएंगे। करीब दस साल से लटके हुए इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से हिमाचल पर्यटन में सुधार आने की संभावना है।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी