E9 News, बीकानेर (ब्यूरो) : अजान को लेकर किए गए विवादित ट्वीट के बाद बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का विरोध अब सड़कों पर उतर आया है. जहां देश भर में इस बयान के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं मंगलवार को बीकानेर के वन उलेमा सगठन ने कोटगेट पर जमकर प्रदर्शन किया और पुतला जलाकर विरोध जताया. मुस्लिम समाज के सगठन वन उलेमा के अध्यक्ष एडवोकेट जावेद कलर ने कहा कि सोनू निगम के बयान से न केवल मुस्लिम समाज के लोग आहत हुए हैं बल्कि सभी लोगों की धर्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह सस्ती लोकप्रियता के लिए विवादित बयान देने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.आपको बता दें कि सोनू निगम ने 17 अप्रैल की सुबह साढ़े पांच बजे से ट्वीट किए, जिनमें अजान को लेकर हो रहे शोर को लेकर शिकायत की. सोनू ने कहा था कि मैं मुस्लिम नहीं हूं, लेकिन फिर भी मुझे रोज सुबह 5 बजे अजान के शोर से उठाना पड़ता है.उन्होंने गुरुद्वारा और मंदिरों में भी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि धार्मिक संस्थाओं को उन लोगों के अधिकारों का भी ख्याल रखना चाहिए जो धर्म नहीं मानते हैं.
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत