November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

सोनू हुए गंजे, कहा- ‘मुसलमान भाई से मैं बाल कटवा रहा हूं’

E9 News, मुंबईः मस्जिद के बाहर लाउडस्पीकर मामले में गायक सोनू निगम ने सफाई दी है। सोनू निगम ने कहा कि मैंने मंदिर और गुरुद्वारे की बात भी कही थी, लेकिन मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है। सोनू ने कहा कि, ‘मैंने जो ट्वीट किया उसमें मैंने अजान का विरोध नहीं किया। मेरा विरोध लाउडस्पीकर को लेकर था। मेरा मानना है कि लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों पर नहीं होने चाहिए। मेरे आसपास बहुत से मुस्लिम लोग हैं, मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूं।’ इस बीच सोनू ने अपने दावे को पूरा करते हुए अपना सिर मुंडवा का फैसला लिया है और इस काम के लिए उन्‍होंने अपने मुस्लिम दोस्‍त आलिम को चुना। उन्होंने कहा कि मैं अपने मुसलमान भाई से अपने बाल कटवा रहा हूं।’ बता दे कि आलिम हकीम सेलेब्रिटी हेयरस्‍टाइलिस्‍ट हैं। सोनू निगम के सर मुंडवाने के बाद अलीम हकीम ने कहा कि अब तो सोनू ने सर मुंडवा लिया है। अब तो 10 लाख दे दो। मैं इसे दान कर दूंगा।जवाब में पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी संगठित काउंसिल के उपाध्यक्ष सय्यद शाह अतेह अली अल क़ादरी ने कहा है कि यदि सोनू उनकी बाकी दो शर्तों को पूरी करते है तो वे 10 लाख रुपये देने के लिए तैयार है।
सोनू के खिलाफ फतवा जारी किया थाः बता दें कि सैय्यद शाह आतिफ़ अली अल कादरी नाम के पश्चिम बंगाल के एक मौलवी ने प्रेस कांफ्रेंस करके सोनू निगम के ख़िलाफ़ ये एलान किया था। सोनू ने कहा था कि, ‘मैं अपने बाल काट दूंगा।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘ना मैं हिंदूवादी हूं, ना मुस्लिम, मैं सभी में विश्वास करता हूं।’ सोनू ने कहा कि, ‘मैं अजमेर में भी गया था, पुष्कर मंदिर भी गया था, अगर किसी में दम है तो ऐसी बातों पर बोल कर दिखाओ, इस देश में न जाने क्या हो रहा है, कोई भी किसी के खिलाफ फतवा जारी कर देता है।’
ये है पूरा मामलाः सोनू निगम ने अज़ान की लाउडस्पीकर से आने वाली आवाज़ से नींद ख़राब होने की शिकायत करते हुए ट्वीट किए थे। जिसके बाद से ही उन्हें लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
सोमवार को सोनू का ट्वीटः सोमवार को सोनू निगम ने सुबह एक के बाद एक चार ट्वीट किए जिसमें उन्होंने मस्जिद में रोज सुबह लाउडस्‍पीकर पर बजने वाले ‘अजान’ को शोर बताया और कहा कि अजान की वजह से रोज उनकी नींद खराब होती है।
मंगलवार को सोनू ने ट्विटर पर लिखाः : मंगलवार रात ट्वीट करते हुए सोनू निगम ने कहा है कि उन्‍होंने ‘मुस्लिम विरोधी’ कोई बात नहीं कही है, सोनू ने अपने नए ट्वीट में कहा है कि अगर कोई यह साबित कर दे तो वह माफी मांगने को भी तैयार हैं। सोनू ने आगे लिखा, ‘प्रिय लोगों, जो भी यह प्रचारित कर रहा है कि मेरे ट्वीट्स मुस्लिम विरोधी हैं वह एक भी जगह ऐसी बता दें जहां मैंने ऐसा किया है, मैं माफी मांग लूंगा।’
बुधवार को सोनू निगम का जवाब, दस लाख तैयार रखोः इसके बाद एक फतवे के जवाब में बुधवार को किए गए ट्वीट में सोनू ने लिखा, ‘आज दो बजे आलिम मेरे घर आएगा और मेरा सिर शेव करेगा, मौलवी, अपने दस लाख तैयार रखो।’