November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सोने का दाम 125 रुपए लुढ़का, न्‍यूनमत स्‍तर पर पहुंची चांदी

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) कमजोर वैश्विक रूख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 150 रूपये की गिरावट के साथ 28950 रूपये प्रति दस ग्राम रहा। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव सुस्त पड़ने से चांदी के भाव 350 रूपये की हानि के साथ 41000 रूपये प्रति किलो रह गया। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रूख के अलावा घरेलू स्तर पर फुटकर और आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने से सोने में गिरावट देखी गई। सिंगापुर में सोने के भाव 0.01 प्रतिशत गिरकर 1225.70 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.25 डालर प्रति औंस रहा। दिल्ली में सोना 99.9 ओर 99.5 शुद्धता के भाव 150 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28950 रूपये ओर 28800 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर पर 24300 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा। चांदी तैयार के भाव 350 रूपये की गिरावट के साथ 41000 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 265 रूपये टूट कर 40745 रूपये प्रति किलो बंद हुआ। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर पर 70000: 71000 रूपये प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बंद हुआ।