November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सोने के बदले अब 2 लाख रुपये तक मिलेगा लोन

E9 News, मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) द्वारा सोने के बदले दिए जाने वाले ऋण की मात्रा को दोगुना कर दिया है। अब ये बैंक सोने के बदले दो लाख रुपये तक का ऋण दे सकेंगे बशर्ते पुनर्भुगतान की अवधि 12 महीने से अधिक नहीं हो। रिजर्व बैंक ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इससे पहले इन बैंकों को एक लाख रुपये तक का स्वर्ण ऋण देने की अनुमति थी। केंद्रीय बैंक का कहना है कि उसने इस योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण की राशि को एक लाख रुपये से बढाकर दो लाख रुपये करने का फैसला किया है हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा।