E9 News, जालंधर (मनु सभ्रवाल) स्थानीय स्पोर्टस एंड सर्जीकल कॉम्पलेक्स में प्लास्टिक की फैक्टरी में गत रात्रि भयानक आग लग गई। आग लगने से फैक्टरी में रखा सामान जिसकी अनुमानित राशि करोड़ों रुपये बताई जा रही है। 4 घंटे की भारी मुश्कत के बाद फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाया गया। एसएचओ बस्ती बावा खेल के मुताबिक आग शॉट सर्किट होने से कारण लगी, जिसमें फैक्टरी में वित्तीय नुकसान हुआ। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की लगभग 23 गाड़ियां लगी।
फैक्टरी के मालिक आनद नारंग ने बताया कि उन्हें फैक्टरी के चौंकीदार का फोन आया कि फैक्टरी में आग लग गयी है जिसके तुरंत बाद उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया।
दमकल विभाग के ईडीआरएफओ सुरजीत सिंह ने बताया कि जब दमकल गाड़ियां मोके पर पहुंची तो फैक्टरी का गेट अंदर से बंद था जिसके कारण उन्हें ताले तोड़ कर काम शुरू किया और उन्होंने फैक्टरी के अंदर पाया कि वहां पर आग पर काबू पाने के लिए कोई यंत्र भी नहीं था और ना ही पास में कोई ट्यूबेल है यहाँ से पानी लिया जा सके। जिस कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई और अंदर प्लास्टिक का केमिकल होने के कारण आग भयानक हो गई थी जिस पर काबू पाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही