E9 News, पुणेः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम इंडिया गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। कोहली ने पहले टेस्ट मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में हमने इंग्लैंड को जीत से रोका था। इसके बाद हमने चार टेस्ट जीते। इससे टीम और खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ा और क्रिकेटर्स का चरित्र उभरकर सामने आया। इसी के चलते इस बार हमारी टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी।‘
विराट ने कहा, हम ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे है, हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि हमें अपनी क्षमतानुसार प्रदर्शन करना है। हम सिर्फ अच्छा खेलना चाहते हैं। वैसे कंगारू टीम की ताकत और कमजोरी का हमें पता है और हमने अपनी योजना बना ली है। कोहली ने कहा, मैं हर सीरीज के बाद खुद का आकंलन नहीं करता हूं। मेरी प्राथमिकता यह रहती है कि मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूं और टीम भी बेहतर क्रिकेट खेले। हर खिलाड़ी देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। मैं कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं, यदि टीम जीतती है तो कप्तानी अच्छी मानी जाती है, लेकिन यदि टीम हार जाए तो कप्तानी की आलोचना होती है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत