November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

हम जो कुछ भी हासिल कर सकते हैं, उसकी कोई भी बराबरी नहीं कर सकताः ममता बैनर्जी

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (27 अप्रैल) को आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को धमकाने का प्रयास कर रही है और जोर दिया कि बंगाल इस रणनीति से भयभीत नहीं है। ममता ने अलीपुरद्वार में एक जनसभा में कहा, ‘‘वे भाजपा, तृणमूल कांग्रेस से डरे हुए हैं। इसलिए वे हमें धमकाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस को धमकाया नहीं जा सकता। हम अपना सिर ऊंचा रखते हैं। जो लोग मुझे चुनौती देते हैं, मैं उनकी चुनौती स्वीकार करती हूं। हम दिल्ली पर कब्जा करेंगे।’’ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि झारखंड और असम में हमारा संगठन तेजी से आगे बढ़ रहा है, और अगर जरूरत पड़ी तो गुजरात यूपी में भी हम टीएमसी को खड़ा करेंगे और दिल्ली की राजनीति में अपना दखल बढ़ाएंगे। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में सिलीगुड़ी में एक रैली में कहा था कि टीएमसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजय रथ को नहीं रोक सकती और पश्चिम बंगाल में भी कमल खिलेगा।
कोलकाता में ममता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र की एक झुग्गी में कल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की यात्रा का उल्लेख करते हुए ममता ने कहा, ‘‘वे दिल्ली से आते हैं और झूठ फैलाते हैं। वे :बंगाल पर कब्जा करने की: जल्दबाजी में हैं। वे तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सीबीआई को लगाने की हमें धमकी दे रहे हैं। वे गुजरात को संभाल नहीं सकते हैं, लेकिन बंगाल पर नजर गड़ाए हैं।’’ममता ने शाह पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘दलित के घर पर दोपहर का भोजन और पांच सितारा होटल में रात का भोजन, हम इस तरह की फोटो खिंचाने में विश्वास नहीं करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कालाधन लाने का वादा किया था लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है। चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें करना आसान है।’’ चाय बगानों का अधिग्रहण करने के भाजपा के वादे का उल्लेख करते हुए ममता ने लोगों को याद दिलाया कि वादा किए हुए एक साल बीत गया है लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘विकास बंगाल में हमारी शक्ति का सबसे बड़ा स्तंभ है। हम जो कुछ भी हासिल कर सकते हैं, उसकी कोई भी बराबरी नहीं कर सकता।’’