November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

हरिद्वार से पिथौरागढ़ तक आंदोलन, तोड़ी गई शराब की दुकानें, बोतलों को लगाई आग

E9 News देहरादून: सुप्रीम कोर्ट ने शराब के ठेकों को राष्ट्रीय राजमार्गों से 500 मीटर दूर शिफ्ट करने के आदेश क्या दिए सूबे में शराब के खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा हो गया। हरिद्वार से लेकर सुदूर चमोली और पिथौरागढ़ तक शराब के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आये हैं। शराब विरोधी इस आंदोलन का नेतृत्व खुद महिलाओं ने संभाल लिया है। शराब को लेकर नाराजगी का आलम ये है कि महिलाओं ने ठेकों के ताले तोड़कर शराब की बोतलों को सड़कों पर फेंककर आग के हवाले कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आबकारी विभाग ने गोपेश्वर स्थित दुकान को नए बस अड्डे पर शिफ्ट किया था, वहीं चमोली बाजार की शराब की दुकान को अलकनंदा घाट पर खोला गया था। जैसे की ग्रामीण महिलाओं को दुकानों की इस शिफ्टिंग की भनक लगी, विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतर आईं। गोपेश्वर में महिलाओं ने आज शराब की दुकानों का ताला तोड़ शराब की बोतलों को आग के हवाले कर दिया। नाराज महिलाओं ने शासन प्रशासन को आगाह किया कि यदि इस तरह से सरकार ने शराब की दुकानें खोलने के लिए जोर जबरदस्ती की तो पूरी दुकान को ही आग के हवाले किया जाएगा। वहीं, चमोली जिले में महिलाओं ने शराब की विरोध में उग्र आंदोलन शुरू किया है, महिलाओं द्वारा प्रशासन को बार-बार आगाह किये जाने के बाद आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानें शुरू किये जाने के बाद महिलाओं ने उग्रता के साथ गोपेश्वर नए बस अड्डे के साथ चमोली अलकनंदा घाट पर खोले गये शराब की दुकान को बंद करते हुए शराब की बोतलों को आग के हवाले किया।