E9 News, नई दिल्लीः भारत ने हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा की गई कार्रवाई का नपे-तुले शब्दों में स्वागत किया है। भारत ने कहा है कि हाफिज, उसके सहयोगियों और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ की गई कार्रवाई उन्हें कानून की जद में लाने के लिए उठाया गया पहला तार्किक कदम है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने हाफिज को आतंकवाद निरोधक कानून की सूची में डाल दिया है। पाकिस्तानी कानून के मुताबिक, आतंकवाद निरोधी अधिनियम (ATA) की सूची में नाम आना ही यह जाहिर करता है कि उस शख्स का आतंकवाद से संबंध है। इसमें शामिल लोगों को यात्रा प्रतिबंध और संपत्ति की जांच का सामना करना पड़ सकता है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि हाफिज सईद एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी है। वह मुंबई के आतंकवादी हमलों का सरगना भी है। उन्होंने कहा, ‘लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा और उनके सहयोगियों के जरिये वह पाकिस्तान के पड़ोसियों के खिलाफ आतंक की मुहिम छेड़ने के लिए जिम्मेदार है। हाफिज, उसके सहयोगियों और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई को दुनिया का समर्थन हासिल है। इससे हमारा क्षेत्र आतंकवाद और कट्टर चरमपंथ के दोहरे खतरे से बच सकेगा।’ मालूम हो कि बीते 30 जनवरी को पाकिस्तान सरकार ने हाफिज को नजरबंद कर दिया था।
पाकिस्तान के ATA 1997 के सेक्शन 11 ईई की चौथी अनुसूची में ऐसे लोगों का नाम शामिल किया जाता है जिनपर आतंकवाद या फिर सांप्रदायिकता फैलाने वाले संगठनों से जुड़े होने का शक होता है। इस सूची में जिन लोगों का नाम जोड़ा जाता है, वे एक सीमित जगह से बाहर आ-जा नहीं सकते। ऐसे लोगों पर पार्क, सिनेमा हॉल, मेला, क्लब, होटेल, रेस्तरां, हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहों पर भी जाने की पाबंदी होती है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका