E9 News, जालंधर (रमेश गाबा, मोनू सभ्रवाल, सुमेश शर्मा) जालंधर कंपनी बाग चौक में आज हिंदू संगठनों ने निजी स्कूलों के द्वारा बढ़ाई जा रही फीस और पाठ्य पुस्तकों के खिलाफ एक धरना प्रदर्शन किया! जिसमें उन्होंने कहा! कि स्कूल बिल्डिंग फंड और एडमिशन फीस के नाम पर लोगों से भारी भरकम रकम की हर साल मांग करते हैं! जो कि गैरकानूनी है ! और निजी स्कूल CBSE के आदेशों की पालना ना करते हुए! प्राइवेट पब्लिशर्स की बुक स्कूलों में लगवा रहे हैं ! जो कि NCERT से बहुत ज्यादा महंगी बेची जा रही है ! इसमें इनको कमिशन ज्यादा मिलने के कारण यह लोग प्राइवेट पुस्तकों के दलालों के बीच में बच्चों और अभिभावकों को पीस रहे हैं ! उन्होंने प्रशासन से मांग की है ! कि जल्द से जल्द इस विषय पर कार्यवाही की जाए इस मौके पर इशांत शर्मा ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन के राज्य प्रमुख ,आशीष अरोड़ा प्रधान शिवसेना बाल ठाकरे जालंधर, संजीव पराशर प्रधान बजरंगी गौ रक्षा सेवा सोसायटी जालंधर और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक खास तौर पर इस मौके पर मौजूद रहे
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही