E9 News शिमला: प्रदेश सरकार ने मुस्लिम समुदाय की पांच उपजातियों को ओबीसी वर्ग में शामिल कर बड़ा तोहफा दिया है। मुस्लिम समुदाय की उप जाति तेली, जोगी, जुलाह, कबीरपंथी, और लुहार को ओबीसी में शामिल किया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बाकायदा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। यह उपजातियां अब ओबीसी वर्ग की सहूलियतों सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ पाने की हकदार बन गई हैं। समुदाय के लोग लम्बे समय से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से उक्त मुस्लिम उपजातियों के पिछड़ेपन का हवाला देकर ओबीसी श्रेणी में शामिल करने की मांग कर रहे थे ताकि इन उपजातियों को ओबीसी में शामिल कर सरकारी योजनाओं व रोजगार में लाभ मिल सके। ओबीसी का दर्जा मिलने पर मुस्लिम समुदाय बेहद खुश है। इन उपजातियों को सरकार द्वारा ओबीसी का दर्जा देने पर हज कमेटी के अध्यक्ष दिलदार अली बट्ट ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे इन जातियों को काफी फायदा मिलेगा और अब ये लोग सरकारी योजनाओं में लाभ मिलने के साथ-साथ रोजगार में भी आरक्षण की सुविधा मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में मुस्लिम जनसंख्या लगभग पांच लाख है जिसमें सबसे ज्यादा चम्बा और सिरमौर जिले में है। हालांकि हिमाचल में अन्य राज्यों की अपेक्षा मुस्लिमों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी है।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी