E9 News, शिमलाः हिमाचल में बढ़ती आगजनी की घटनाओं से निटपने के लिए अग्निशमन विभाग ने कमर कस ली है। पहाड़ी उबड़ खाबड़ छोटे रास्तों पर जहां पर दमकल की बड़ी गाड़ियां नहीं जा सकती है वहां के लिए विभाग को अब 8 नई मिनी वाटर टैंकर अग्निशमन गाड़ियां मिली हैं। अब गांवों व शहरों के तंग रास्तों में भी ये दमकल गाड़ियां आसानी से जा सकती हैं। मिनी वाटर टैंकर अग्निशमन गाड़ियां आगजनी की घटनाओं से निटपने के लिए पूरी तरह सक्षम है, और इसमें हाइ टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग है। जिससे घटना के समय तुरंत आगजनी पर काबू पाया जा सके।
इस संबंध में अग्निशमन अधिकारी धर्मचंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश के लिए 8 मिनी वाटर टैंकर गाड़ियां विभाग को मिली हैं। जिसमें से 2 शिमला के लिए रहेंगी और 24 घण्टे किसी भी आगजनी जैसी आपदा से निपटने में सक्षम रहेंगी। उन्होंने कहा कि यह लोअर बाजार व यूएस क्लब जैसे रास्तों पर आसानी से गुजर सकती है।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी