E9 News, शिमला: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इससे अभी तक जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है। स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक, रात 1.39 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर पर चांबा क्षेत्र रहा। एक महीने से भी कम अवधि में यह चांबा में आए दूसरे भूकंप के झटके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले चार फरवरी को भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी