E9 News, शिमला (कीर्ति कौशल) हिमाचल प्रदेश सरकार ने कहा है कि, केंद्र सरकार ने गुरु अर्जुन देव के शहीद दिवस पर पाकिस्तान के गुरुद्वारा की यात्रा करने के लिये राज्य से पांच सिख तीर्थयात्रियों के कोटे को मंजूरी दे दी है। अब प्रदेश सरकार ने सिख तीर्थयात्रियों से पाकिस्तान यात्रा के लिये आवेदन मांगे हैं। एक अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान स्थित इस धार्मिक स्थल के दर्शन की इच्छा रखने वाले सिख व सहजधारी तीर्थयात्री 21 मई से 30 मई के बीच अपना आवेदन दे सकते हैं। गुरु अर्जुन देव की समृति में लाहौर में रावी नदी के किनारे गुरुद्वारा डेरा साहिब का निर्माण कराया गया था। इस यात्रा के लिए कुल 1000 तीर्थयात्रियों का कोटा निर्धारित किया गया है।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी