कांगड़ा,18 मार्च ( वी के शर्मा ,विजयेन्दर शर्मा) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बारहवीं की परीक्षा की नई तारीख तय हो गई है। बोर्ड सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने इस संबंध में सूचना भी जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि अब पीरक्षा 26 व 29 मार्च को होगी।
मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि रद्द हो चुकी परीक्षाओं में जमा दो की कंपयूटर साईंस की परीक्षा 26 मार्च को ली जाएगी जबकि जमा दो फिजिक्स विषय की परीक्षा 29 मार्च को होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसओएस के तहत आने वाले स्कूलों की रद्द परीक्षा की डेट भी फाइनल कर दी गई है। एस ओ एस के जमा दो कक्षा के विषय राजनीति शास्त्र की परीक्षा 29 मार्च बुधवार को होगी। इस परीक्षा के लिए रेगूलर व कंपार्टमेंट वालों को भरमौर सेंटर दिया गया है। एसओएस के दसवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा भी इसी दिन यानि 29 मार्च को ही होगी। इसके लिए भी जीएसएसएस भरमौर सेंटर रखा गया है। दोबारा हो रही इन परीक्षाओं में वर्तमान में परीक्षा का संचालन कर रहे स्टाफ को ही तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में परीक्षा संचालन में नियुक्त स्टाफ द्वारा परीक्षार्थियों को गलत प्रश्न पत्र आवंटित करने तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किन्नौर के परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्रों के चोरी होने के चलते कुछ पेपरों को रद्द किया गया था। उन्होंने कहा कि परीक्षा की गरिमा को बनाए रखने के लिए परीक्षा रद्द की गई थी।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी