E9 News, सिरमौर (ब्यूरो) हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल से पेयजल उपभोक्ताओं को एक बार फिर झटका लगने वाला है। हर साल की तरफ इस साल भी आईपीएच महकमे ने पानी के बिलों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। शहरी क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं से आईपीएच विभाग अब 125 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से बिल वसूलेगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को अब अप्रैल माह से 31 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से पेयजल बिल अदा करना होगा। पेयजल बिलों की दरों में हो रही बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं में रोष है। वर्ष 2005 में राज्य के तत्कालीन आईपीएच मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने शहरी क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं को अपने खर्च पर पेयजल मीटर लगवाने के लिए कहा था। मीटर न लगवाने की सूरत में पेयजल बिलों की दरों में दस फीसदी बढ़ोतरी करने की अधिसूचना जारी की थी।
इसी अधिसूचना के तहत आईपीएच विभाग हर साल पेयजल बिल की दरों में दस फीसदी बढ़ोतरी कर रहा है। वर्ष 2005 में शहरी क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं से विभाग 40 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से बिल वसूलता था, जो अब 125 रुपये प्रतिमाह पहुंच चुका है। वर्ष 2016 में विभाग 113 रुपए प्रतिमाह शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं से बिल वसूल रहा था, जोकि अब 125 रूपए प्रतिमाह होगा। उधर इस मामले में नाहन आईपीएच मंडल के जेई प्रदीप कुमार का कहना है कि पेयजल मीटर न लगाने की सूरत में विभाग हर साल पेयजल दरों में दस फीसदी बढ़ोतरी करता है। इसके तहत अप्रैल माह से विभाग शहरी क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं को 125 रुपए व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 31 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से बिल जारी करेगा।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी