November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

हिमाचल सरकार खलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध : सुधीर शर्मा ( शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री )

धर्मशाला,18 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) : शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाई है। इस वर्ष के दौरान खेल अधोसंरचना विकास पर 22.90 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। वे आज धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित कुंज लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बोल रहे थे।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों के आधारभूत ढाँचे को विकसित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। सरकार राज्य में युवा सेवाओं एवं खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कृतसंकल्प है ताकि युवाओं की ऊर्जा का राष्ट्र-निर्माण तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन की दिशा में सकारात्मक सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रदेश में बहुद्देशीय अन्तरंग खेल परिसरों, खेल मैदानों व अन्य ढांचागत सुविधाओं के निर्माण पर जोर दे रही है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्म-विकास और आत्म-अभिव्यक्ति के लिए समुचित अवसर प्रदान करने के लिए युवा क्लबों के वार्षिक अनुदान को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडियों के लिए सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 386 उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को रोजगार दिया गया है।
शहरी विकास मंत्री ने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिये आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रूपये देने की घोषणा की। शर्मा ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने जनसंमस्याएं भी सुनीं और अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक रमन कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कांगड़ा जिला की 58 टीमों के 638 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। फाइनल मैच वल्र्ड इलेवन व रॉयल चैलेंजर धर्मशाला के मध्य खेला गया, जिसमें वल्र्ड इलेवन प्रतियोगिता में विजेता रही।
इस अवसर पर उपमहापौर देवेन्द्र जग्गी, पार्षद सरोज व बिमला देवी,  उपमंडलाधिकारी श्रवण मांटा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष आरपी चोपडा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।