November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

होली-गर्मी की छुट्टियों के लिए 56 विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की

E9 News, नयी दिल्लीः उत्तर रेलवे ने होली और गर्मी की छुट्टियों के लिए कुल 56 रेलगाड़ियां (28 जोड़ी) चलाने की घोषणा की है। इन रेलगाड़ियों में से 18 जोड़ी (36) रेलगाड़ियां दिल्ली से चलेंगी या दिल्ली से होकर गुजरेंगी। इस वर्ष होली या गर्मियों की छुट्टियों में जो विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएंगी उनमें अनारक्षित टिकटों का किराया सामान्य होगा। बाकी सभी विशेष गाड़ियों का किराया तत्काल किराए के बराबर होगा। वहीं, सुविधा स्पेशल के तौर पर जिन गाड़ियों को चलाया जाएगा उनमें डायनमिक फेयर के आधार पर टिकट उपलब्ध होगा। नियमित रेलगाड़ियों में वेटिंग लिस्ट अधिक होने पर उस रूट पर विशेष रेलगाड़ी घोषित की जाएगी।
बिहार और दिल्ली के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेनः लखनऊ, होली और ग्रीष्मकाल के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के आठ, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 19 कोच लगेंगे।