E9 News, होशियारपुर (ब्यूरो) दिन प्रति दिन होते सड़क हादसों के कारणों में एक मुख्य कारण ओवरस्पीड भी हैं जिसके परिणाम स्वरूप लोग अपनी जान गवा बैठते हैं। इसी के मद्देनज़र पंजाब सरकार द्वारा स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिशनर पंजाब की हदायितो पर चलते हर जिले में इंटरसेप्टर वेन को भेज ओवरस्पीड वाहनों के चलान काटे जा रहे हैं। यह वैन अलग अलग जिलों से होती हुई अब 15 दिन के लिए जिले होशियारपुर में पुहंची है। ए.एस.आई अमरजीत सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए वह ओवरस्पीड वाहनों के चलान काट रहे हैं। इस वैन की ख़ासियत यह है की यह ओवरस्पीड वाहन को दूर से ही कंप्यूटर सिस्टम के माधयम से पकड़ लेती है और फिर पुलिस उस वाहन को रोक वाहन चलाने वाले व्यक्ति का चलान काटती है।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही