November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की विशेष पूजा

E9 News, अहमदाबादः प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होने सुबह- सुबह सोमनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जिसके बाद वो अपनी रैली की शुरुआत करेंगे। कल अपने दौरे के पहले दिन भरूच पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य निवेश आकर्षित करने और विकास के पथ पर आगे निकलने के लिए एक दूसरे से स्पर्धा कर रहे हैं। जिसका लाभ आगे आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास गुजरात का अनुभव है जहां मतभेदों को भुलाकर सरकार ने विकास पर ध्यान दिया। हमने अनोखी छवि बनाई और अब देश ने उसका अनुसरण कर रहा है।
पीएम ने कहा, ‘हर राज्य निवेश आकषिर्त करने के लिए नयी नीतियां सामने ला रहा है।’ साल 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के तहत अभियान के दौरान विकास के गुजरात मॉडल का खासा प्रचार किया था। मोदी ने कहा, ‘शुरू में उन्होंने मेरा मजाक बनाया, लेकिन आज 70 फीसदी राज्य निवेश आकर्षित करने के लिए गुजरात के 2003 में जो वाइब्रेंट गुजरात निवेशक सम्मेलन के अनुसरण करते हुए राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।’
उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए शहरों को कुछ खास शर्तों को पूरा करना होता है जिसका मूल्यांकन तीसरा पक्ष करता है। अगर वे सफल होते हैं तो केंद्र से सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि विगत में राजनीति के कारण कोई भी इस धारणा को स्वीकार नहीं करता तथा फैसले राजनीतिक विचारधारा से प्रभावित होते। वहीं उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के बारे में कहा कि वो अपने पहले चरण में स्मार्ट सिटी का दर्जा हासिल करने में नाकाम रहा क्योंकि वह स्पर्धा में सफल नहीं हो सका। मोदी ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उनकी पूर्ववर्ती आनंदीबेन पटेल को शहरी गुजरात को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर धन्यवाद भी दिया।