E9 News, नई दिल्लीः बचत खाताधारक 13 मार्च से अपने खातों से मनचाही राशि निकाल सकेंगे। इसके साथ ही नोटबंदी के बाद विभिन्न खातों से निकासी पर लगाई गई सभी प्रकार की सीमाएं समाप्त हो जाएंगी। फिलहाल बचत खातों से हर सप्ताह अधिकतम 50 हजार रुपए निकाले जा सकते हैं। रिजर्व बैंक ने गत 8 फरवरी को इसकी घोषणा की थी। उस समय बचत खातों से निकासी की साप्ताहिक सीमा 24,000 रु. थी। इसे 20 फरवरी से बढ़ाकर 50,000 रु. किया गया था। चालू खातों, ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट खातों से निकासी की सीमा 30 जनवरी को ही खत्म कर दी गई थी। साथ ही एक फरवरी से एटीएम से निकासी सीमा भी हटा ली गई थी। लेकिन बचत खातों पर साप्ताहिक निकासी की सीमा जारी है। आधिकारिक रूप से सीमाएं खत्म किए जाने के बावजूद बैंकों को एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय करने का अधिकार है। नोटबंदी के बाद RBI ने पर्याप्त मात्रा में नए नोट बैंकों तथा एटीएम में पहुंचने से पहले नकद निकासी की सीमा तय कर दी थी। जैसे-जैसे नए नोटों की आपूर्ति तथा अर्थव्यवस्था में उनका प्रचलन बढ़ता जा रहा है, आरबीआई नकद निकासी पर लगाई गई सीमाओं में ढील देता जा रहा है तथा 13 मार्च से इन्हें पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका