November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

14 अप्रैल को रिलीज होगी पहली हिमाचली फिल्म ‘सांझ’, ट्रेलर लॉंच

E9 News, शिमला (कीर्ति कौशल) हिमाचल की पहली पहाड़ी फिल्म ‘सांझ’ 14 अप्रैल को देश के 22 राज्यों में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म निर्माता अजय सकलानी ने बड़ी ही खूबसूरती से इस फिल्म में पहाड़ी संस्कृति और रीति-रिवाजों को सिने जगत के माध्यम से पेश किया है। फिल्म सांझ में मुख्य किरदार की भूमिका अदिति चाढ़क ने निभाई है। चंबा की रहने वाली अदिति ने पहली बार फीचर फिल्म में काम किया है। बॅालीवुड फिल्मों में काम करने वाले आसिफ बसरा और तरणजीत कौर ने भी फीचर फिल्म में किरदार निभाया है।
सांझ फिल्म के निर्माता और निदेशक अजय सकलानी ने रविवार को शिमला में फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर लाँच किया। 50 सेकेंड का ट्रेलर यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है। 1 घंटा 50 मिनट की ये फिल्म प्रदेश की पहली पहाड़ी भाषा में बनी फीचर फिल्म है। सकलानी ने कहा कि फिल्म को हिमाचल समेत विभिन्न राज्यों के 250 सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को पहाड़ी और हिन्दी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। मंडी जिले के धर्मपुर निवासी अजय सकलानी ने कहा कि इस फिल्म में दो बालीवुड कलाकारों के साथ-साथ प्रदेश के स्थानीय थियेटर कलाकारों ने भी किरदार निभाए हैं। फिल्म में कुल पांच गानें हैं जिनमें दो गाने मशहूर पहाड़ी गायक मोहित चौहान ने गाए हैं। उन्होंने बताया कि सांझ फिल्म बड़े पर्दे पर नजर आने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब चर्चा बटोर रही है और अभी तक दो अंतरराष्ट्रीय सम्मान जीत चुकी है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए बौरेगो स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल में 750 फिल्मों को पिछाड़ कर फिल्म सांझ ने बेस्ट फीचर फिल्म का टाइटल जीता। इससे पहले सांझ फिल्म को कैलिफोर्निया में ही अकोलेड ग्लोबल फिल्म कंपीटिशन में अवार्ड ऑफ मेरिटस से भी सम्मानित किया जा चुका है। फिल्म सांझ दादी और पोती की कहानी पर आधारित है और इसमें हिमाचल की लुप्त होती पहाड़ी भाषा और पुरानी संस्कृति को उजागर किया गया है। इस फिल्म को कुल्लू, सैंज और धर्मशाला में फिल्माया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ सीन चंडीगढ़ में भी फिल्माए गए हैं।