E9 News, कपूरथला (मनिंदर कुमार) चुनाव आचार संहिता के मध्य नजर प्रदेश में 16 मार्च तक पंजाब चुनाव आयोग ने प्रदेश में इलेक्शन कोड़ लगा रखा था लेकिन चुनाव आयोग के आदेशो को ठेगा दिखा कर 4 फ़रवरी को हुए विधान सभा चुनावो में हल्का कपूरथला के वार्ड नंबर 20 के वोटरों से वोटो का लाभ लेने का आरोप नगर कौसल कपूरथला के अकाली -भाजपा के उपाध्यक्ष हरदयाल सिंह झीता तथा ठेकेदार सुनील कुमार नीला पर लगा था जिन की लिखित शिकायत प्रदीप कुमार और लखविंदर सिंह ने जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी,नगर कौसल ई ओ ,सचिव स्थानिय निकाय विभाग पंजाब , डायरेक्टर स्टेट विजीलैंस और डायरेक्टर स्थानीय निकाय पंजाब को भेजने की जानकारी कपूरथला मीडिया के नोटिस में आई है जिस के बाद हमारी टीम ने इस ख़बर को हम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पिछले दिनी ख़बर प्रकाशित की थी चैनल पर चली ख़बर का असर तब देखने को मिला जब स्थानीय निकाय विभाग की विजीलैंस टीम ने नगर कौसल कपूरथला में दबिश दे खंगाला रिकार्ड ,कार्यालय में अधिकारियो के साथ -साथ शिकायत करता व ठेके दार के वियानो को किया कलम बंद किया !स्थानीय निकाय विभाग की विजीलैंस टीम का नगर कौसल कपूरथला में अचानक दस्तक देने से कार्यालय में अधिकारियो मै सारा दिन रहा अफरा -तफरी का माहौल चलो अब सारे मामले की जानकारी आप को विस्तार से बताते हे यह जो हल्का कपूरथला की वार्ड नंबर 20 की गली की सड़क की पुटाई देख रहे हे यह वार्ड नगर कौसल के अकाली -भाजपा के उपाध्यक्ष व कोसलर हरदयाल सिंह झीता के अपने वार्ड क्षेत्र की है इस क्षेत्र की गाली सड़क निर्माण सबंधी कोई भी तखमीना टैंडर नगर कौसल ने पास नही किया एवं न ही उपरोक्त गली को खोदने सबंधी नगर कौसल दुवारा कोई आदेश दिया गया है जिन की पुटाई 15 -2 -17 तरीक को शाम पांच बजे के करीब वार्ड नंबर 20 के कोसलर व उपाध्यक्ष हरदयाल सिंह झीता तथा ठेकेदार सुनील कुमार नीला दुवारा जे सी बी मशीन से खोदवा दी गई थी जो की गैर क़ानूनी थी इस सारे मामले की शिकायत विभिन्न अधिकारियो को भेजी गई थी ! अब मामले की जाँच के लिए आई स्थानीय निकाय विभाग की विजीलैंस टीम ने कार्यालय में अधिकारियो के साथ -साथ शिकायत करता व ठेके दार के वियानो को किया कलम बंद कर जाँच को आगे बढ़ाते हुए मीडिया के कैमरों के आगे अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया व्ही इस मामले में शामिल नगर कौसल कपूरथला के अकाली -भाजपा के उपाध्यक्ष हरदयाल सिंह झीता से जब फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फ़ोन नही उठाया हाँ ठेकेदार सुनील कुमार नीला ने फोन पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा की मुझे उपाध्यक्ष हरदयाल सिंह झीता ने आदेश दिए थे लेकिन मैने विभाग को लिखती तौर पर भेज दिया की इस खोदी हुई गली की बनवाई मै अपने खर्चे पर कर देता हू की बात कही व्ही दूसरी और शिकायत करता ने दोषियों पर क़ानूनी करवाई करने की मांग की !
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही