E9News रायपुर: एयर चीफ मार्शल वीरेंद्र सिंह धन्वा 17 अप्रैल को बस्तर जाएंगे। यह पहला मौका है, जब एयर चीफ मार्शल बस्तर का दौरा करेंगे, एयर चीफ मार्शल के इस दौरे को ध्यान में रखते हुए रिहर्सल भी कर ली गई है। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच उनका ये दौरा गोपनीय रखा गया है। इस दौरान वे बस्तर में नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए सेवाएं दे रहे एयरफोर्स के अफसरों से मुलाकात करेंगे और नक्सल मोर्चे से जुड़े अधिकारियों से बातचीत भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, करीब आधे घंटे का वक्त वे एयरपोर्ट पर ही सर्किट हाउस में बिताएंगे, इसके बाद वापस रवाना हो जाएंगे। उल्लेखनीय है, कि बस्तर में वायुसेना की एएनटीएफ तैनात है। छह एमआईजी-17 व ध्रुव हेलिकॉप्टरों के माध्यम से यह अप्रत्यक्ष रूप से नक्सल विरोधी अभियान में शामिल है। एयर चीफ मार्शन के प्रवास की पुष्टि बस्तर एसपी आरिफ शेख ने भी की है। यह दौरा बस्तर में वायु सेना क्रांति के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि छत्तीसगढ़ का बस्तर एक तरह से नक्सलियों का मुख्यालय बन चुका है। ऐसे में उनके पैर यहां से उखाड़ने के लिए फोर्स अब अंदरूनी इलाकों में नाइट लैंडिंग हेलिपैड बना रही है। अंदरूनी इलाकों में करीब आधा दर्जन हेलिपैड को अपग्रेड कर वहां रात में हेलिकॉप्टर उतारने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में वायुसेना के अफसरों ने बस्तर के कई हेलिपैड का निरीक्षण कर वहां नाइट लैंडिंग की अनुमति दी है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत