November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

18 मार्च को 1 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे शहरी विकास मंत्री

E9 News, धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा)  शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा 18 मार्च को दोपहर बाद 1 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे। इस दिन वे दोपहर बाद 2.30 बजे पुलिस मैदान में कुंज लाल स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा सायं 4 बजे होटल भागसू मैक्लोडग़ंज में मधुमेह और उच्च रक्तचाप पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 19 मार्च को शहरी विकास मंत्री प्रात: 11 बजे चैतडू़ में पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे और जन समस्यायें सुनेंगे। इसके पश्चात् वे रू-ब-रू द्वारा संचालित सिलाई सेंटर का दौरा करेंगे और लोगों की समस्यायें सुनेंगे। दोपहर 2 बजे वे बगली-घणा सिंचाई योजना का उद्घाटन करेंगे और लोगों की समस्यायें सुनेंगे। सायं 4:30 बजे शहरी विकास मंत्री बगली में रू-ब-रू द्वारा संचालित सिलाई सेंटर का दौरा करेंगे और लोगों की समस्यायें सुनेंगे। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा 20 मार्च को प्रात: 11 बजे नगर निगम के मनोनीत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत वे 12 बजे झियोल में आईपीएच के टयूब वैल, राजकीय उच्च पाठशाला झियोल के सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन करेंगे और गमरेहड़ (सैनियां दा बेहर) लिंक मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद शहरी विकास मंत्री रू-ब-रू द्वारा संचालित सिलाई सेंटर का दौरा करेंगे और लोगों की समस्यायें सुनेंगे। दोपहर बाद 2:30 बजे मंदल में शहरी विकास मंत्री बीएसएनएल की वाई-फाई सुविधा का उद्घाटन करेंगे और वार्ड नम्बर 2 में सामुदायिक केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद भड़वाल मेें पूर्व सैनकों के सामुदायिक केन्द्र का उद्घाटन करने के और रू-ब-रू केन्द्र में लोगों की समस्यायें सुनेंगे।
21 मार्च को शहरी विकास मंत्री प्रात: 11 बजे तंगरोटी में सामुदायिक केन्द्र और जल भण्डारण व चैक डैम की आधारशिला रखेंगे और रू-ब-रू केन्द्र में लोगों की समस्यायें सुनेंगे। दोपहर बाद 2 बजे वे सोकणी दा कोट के वार्ड नम्बर 9 में जीप योग्य पुल के आधारशिला रखेंगे और सोकणी दा कोट पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे और रू-ब-रू केन्द्र में लोगों की समस्यायें सुनेंगे। इसके बाद वे खडौता में भी जन समस्यायें सुनेंगे। सुधीर शर्मा 22 मार्च को टंग नरवाणा में चिन्मय नवजागृति आदर्श युवा मंडल के सामुदायिक भवन की आधारशिला रखेंगे और सालिग में पशु चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद में अंदराड़ में सराय भवन का उद्घाटन करेंगे और रू-ब-रू केन्द्र में जन समस्यायें सुनेंगे। इसके बाद दोपहर बाद 2:30 बजे वे मनेड़ में रू-ब-रू केन्द्र में लोगों की समस्यायें सुनेंगे। शहरी विकास मंत्री 23 मार्च को प्रात: 11 बजे खंड विकास कार्यालय धर्मशाला में ग्रामीण विकास पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर बाद 2 बजे सराह में बीएसएनएल वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ करेंगे और रू-ब-रू केन्द्र में जन समस्यायें सुनेंगे।