E9 News जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चुनावी बिसात बिछ गई हैं। 26 अप्रैल को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव होगा। चुनावी घोषणा के बाद अब क्रिकेट जगत के गलियारों में ये चर्चाएं तेज हो गई हैं कि ललित मोदी के बेटे रूचिर मोदी ही अगले अध्यक्ष होंगे। क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष ललित मोदी अपने बेटे को ताज पहनाने की तैयारी में हैं। यहीं कारण है कि कुछ समय पहले अलवर जिला क्रिकेट संघ से रूचिर मोदी को अध्यक्ष बनाने के बाद 29 मार्च को जयपुर में जिला संघ पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव को लेकर रूचिर मोदी ने कोई एलान नहीं किया। लेकिन आरसीए की राजनीति में एंट्री को लेकर साफ संकेत था। हालांकि एक ओर आरसीए लोढ़ा समिति की शिफारिशों के आधार पर चुनाव कराने की बात कह रहा हैं। तो दूसरी तरफ इन शिफारिशों को अगर माना जाए तो इसके लिए स्पोर्ट्स एक्ट में बदलाव जरूरी हैं। क्योंकि दोनो की शर्तों में काफी अंतर है। अगर चुनाव करा भी लिए जाते हैं तो लोढा समिति और स्पोर्ट्स एक्ट की शर्तों में टकराव तय हैं।
Search for the Truth
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी