November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

364 लोगों ने दान किया रक्त

E9 News, चंडीगढ़ (ब्यूरो) संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने चंडीगढ़ जोन के 18वें रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर 15 डी में किया। इस कैंप में सेक्टर 15 व सेक्टर 40 एरिया की साध-संगत व सेवादल के स्वयंसेवकों ने भरपूर योगदान दिया। इस शिविर में 364 ने रक्तदान किया, जिसमें 105 महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ सतपाल जैन एडिशनल सोलिसाइटर जनरल एंड मेंबर ऑफ  लॉ कमिशन ऑफ  इंडिया और चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज डा. बीएस चीमा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जैन ने कहा कि संत निरंकारी मिशन का विश्व के सामाजिक कार्यों में महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। मिशन के लोग  निष्काम सेवा व सामाजिक कार्यों द्वारा समाज में भरपूर योगदान देकर एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। डा.चीमा ने कहा कि यह चंडीगढ़ जोन का 18वां रक्तदान शिविर है। उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के संदेश खून नालियों में नहीं नाडि़यों में बहना चाहिए को सार्थक रूप देते हुए और इसी लड़ी को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान सतगुरु माता संविदर हरदेव जी महाराज भी संसार में शांति, भाईचारा व एकत्व स्थापित कर रही हैं। सतगुरु माता जी मानव को ईश्वर की जानकारी करवा कर एक दूसरे से जोड़ने को कार्य कर रहे हैं। इस शिविर का संचालन  पीजीआई बल्ड बैंक के प्रोफेसर डा. सुचेत सचदेव की अगवाई में 20 डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ  की सहायता से किया गया।