November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

ज्वालामुखी में पशु तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

E9 News, ज्वालामुखी  (विजयेन्दर शर्मा) ज्वालामुखी में सक्रिय पशु तस्करों को भाजपा व विशव हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उस समय धर दबोचा, जब वह गोवंश को पंजाब में ले जाने की तैयारी कर रहे थे। बवाल बढऩे पर मौका पर पहुंची पुलिस पशु तस्करों को थाने ले गई। इससे पहले यहां जुटी भीड़ ने तस्करों की जमकर धुनाई भी की। बीती रात अंब पठियार में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब यहां करीब तीन दर्जन बेसहारा गाय व बैलों को एक ट्रक में भर कर ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन उसी समय यहां ास्थानीय जपा व विहीप के कार्यकर्ता पहुंच गये। जिससे बवाल खड़ा हो गया। विरोध बढ़ा तो ग्रामीण भी यहां जमा हो गये। जिससे पुलिस को बुलाना पड़ा। बताया जा रहा है कि चार पशु तस्करों को दबोचा गया। जो पशुधन पंजाब को ले जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन मौका पर कुछ ग्रामीण पशु तस्करों की मदद को आगे आ गये। उनकी दलील थी कि बेसहारा पशु उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं व पशुओं को यहां से ले जाना बुरी बात नहीं है। हंगामा बढ़ता देख पुलिस पशु तस्करी के आरोपियों को थाने ले आई। लेकिन थाना के बाहर मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया।  जिससे पुलिस को भी खासी मशक्कत झेलनी पड़ी।  मामला इस कदर बढ़ा कि पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस के पसीने छूटने लगे।  थाना में खासा हंगामा होता रहा।  एक गुट जहां पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहा था  तो दूसरा पशु तस्करों की हिमायत करने लगा । जिससे मामला पेचीदा हो गया। भारतीय जनता युवा मार्चा के उपाध्यक्ष अतुल कौशल ने बताया कि देर रात करीब चालीस पशु तस्करों को वाहन में भरकर अंब से ले जाने की कोशिश की जा रही थी। वह लोग मौका पर पहंचे तो पशुओं को छुड़वाया गया  व तस्करों को पुलिस थाने ले गई .