E9 News, नई दिल्ली: हरियाणा के संदीप कुमार ने आज यहां राष्ट्रीय पैदल चाल चैम्पियनशिप की पुरुषों की 50 किमी स्पर्धा में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने और दो अन्य एथलीटों ने अगस्त में होने वाली लंदन विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया। संदीप ने तीन घंटे 55 मिनट 59.05 सेकेंड का समय निकालकर शानदार प्रदर्शन किया और रेस जीती। इससे वह विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई करने में सफल रहे। इससे पहले का उनके नाम का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तीन घंटे 56 मिनट 22 सेकेंड का था जो उन्होंने मई 2014 में चीन के ताईकांग में आईएएएफ विश्व रेस वाकिंग कप में बनाया था।
सेना के एथलीट जितेंदर सिंह (चार घंटे दो मिनट 11.58 सेकेंड) और चंदन सिंह (चार घंटे चार मिनट 18.41 सेकेंड) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता। जितेंदर और चंदन ने भी चार से 13 अगस्त को होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये अपना स्थान पक्का किया। विश्व चैम्पियनशिप के लिये पुरुष 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा में प्रवेश का कट चार घंटे छह मिनट का था। संदीप ने रेस के बाद कहा, ‘मैं अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने के बाद रेस जीतने से बहुत बहुत खुश हूं और इसके अलावा मैंने लंदन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा कि मैं भविष्य में भी खुद में सुधार करना और बेहतर करना जारी रखूं।’ संदीप 2014 एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर रहे थे, उन्हें 50,000 रुपये की ईनामी राशि मिली। वहीं जितेंदर और चंदन को क्रमश: 30,000 और 20,000 रुपये मिले। प्रायोजक मैक्स बूपा ने इसके लिये कुल चार लाख रुपये की ईनामी राशि रखी थी। चैम्पियनशिप की चमक हालांकि 20 किमी पैदल चाल शीर्ष महिला एथलीट सुखबीर कौर और उनके पुरुष साथी मनीष सिंह रावत के अंतिम समय में हटने से कम हो गयी थी। इन्होंने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को सूचित किये बिना ऐसा किया था। पुरुष 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी सेना के केटी इरफान ने एक घंटे 22 मिनट 43.48 सेकेंड से रेस जीत ली। उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड एक घंटे 20 मिनट 21 सेकेंड का था जो उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में 10वें स्थान पर रहकर बनाया था।
सेना ने सभी तीनों पदक हासिल किये जिसमें देवेंद्र (एक घंटे 22 मिनट 43.59 सेकेंड) और के गणपति (एक घंटे 22 मिनट 57.86 सेकेंड) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक हासिल किये। सभी तीनों ने लंदन विश्व चैम्पियनशिप के प्रवेश के कट एक घंटे 24 मिनट के समय से बेहतर प्रदर्श्न किया जिससे तीनों ने इसके लिये क्वालीफाई किया। खुशबीर की अनुपस्थिति में ओएनजीसी की प्रियंका (एक घंटे 37 मिनट 58.32 सेकेंड) ने महिला 20 किमी स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। रजत और कांस्य पदक क्रमश: शांति कुमारी (एक घंटे 38 मिनट 38.70 सेकेंड) और रानी यादव (एक घंटे 38 मिनट 51.30 सेकेंड) ने जीता, दोनों रेलवे की हैं। हालांकि कोई भी विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका