November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

8 महीने की बच्ची का वजन 20 किलो, खूब खाती है पंजाबी खाना

E9 News, चंडीगढ़ (ब्यूरो) पंजाब के अमृतसर में 8 महीने की बच्ची से जुड़ा एक अजीबगरीब मामला सामने आया है। अमूमन 7-8 महीने के बच्चे का वजन लगभग 4 से 5 किलो के बीच ही रहता है, लेकिन इस बच्ची का वजन 20 किलो हो चुका है। अमृतसर के मोहमपुरा गांव में जन्मी चाहत अभी महज आठ महीने की, लेकिन उसका वजन 20 किलो हो चुका है। बच्ची के तेजी से बढ़ते वजन को देखकर बड़े-बड़े डॉक्टर भी हैरान परेशान हैं। ज्यादा वजन की वजह से वो न तो ठीक से सो पाती है और न ही सांस ले पाती है।
साधारण बच्चों से कई गुना ज्यादा भूख लगती है और अगर वक्त पर खाना नहीं मिले तो रोने लगती है। डॉक्टरों का कहना है कि उसके मोटे और थुलथुले शरीर की  वजह से ब्लड सैंपल लेने में भी दिक्कत आ रही है। हालांकि अभी तक बीमारी के बारे में पता नहीं चल पाया है। चाहत जब चार महीने की थी तो वजन नौ किलो था। आठ महीने की होते-होते अब 20 किलो की हो गई है। मां रेणु के दूध पर पल रही चाहत का वजन लगातार बढ़ रहा है। रेणु इससे चिंतित हैं, लेकिन बेटी का बढ़ता वजन परिवार के लोगों की समझ से परे है। भारी वजन की वजह से चाहत के लिए हिलना-डुलना मुश्किल है। रेणु का कहना है, ‘चाहत का मानसिक विकास आम बच्चों की तरह ही है, लेकिन न जाने वजन कैसे बढ़ता जा रहा है?’ रेणु के मुताबिक डिलीवरी सामान्य थी। उसका वजन हम उम्र बच्चों की तुलना में दोगुने से ज्यादा है। उन्होंने कहा, ‘जब चाहत चार महीने की थी, उन्हें अहसास हो गया था कि बेटी को जरूर कोई बीमारी है। कुछ डॉक्टरों से सलाह भी ली, लेकिन कोई इलाज नहीं हो पा रहा है।
अमृतसर में गुरुनानक देव अस्पताल (जीएनडीएच)के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस)डॉ. रामस्वरूप शर्मा का कहना है, ‘चाहत स्पेशल बच्ची है। उसे तुरंत इलाज की जरूरत है।’ कुरुक्षेत्र में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी)के डॉ. शैलेंद्र शर्मा कहते हैं, ‘चाहत को थायराइड हो सकता है। डॉ. शर्मा ने कहना है कि हम चाहत का मुफ्त में इलाज करेंगे।