E9 News, कांगड़ा ( वीके शर्मा) उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने कहा कि मार्च माह के प्रथम सप्ताह को जिलाभर में स्वच्छ शक्ति सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। पहली मार्च से आरंभ स्वच्छ शक्ति सप्ताह का समापन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को होगा। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति का सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में विशेष योगदान है तथा मार्च माह के प्रथम सप्ताह को महिलाओं से जोडऩे का उद्देश्य इस अभियान में महिलाओं के योगदान की सराहना करना एवं पहचान दिलाना है।
उपायुक्त आज यहां स्वच्छ शक्ति सप्ताह के आयोजन को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरे जिला में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
सीपी वर्मा ने कहा कि पहली मार्च को स्वच्छ शक्ति सप्ताह का शुभारंभ करते हुए जिला की महिला पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों और महिला मंडलों की सदस्यों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही प्रेस के माध्यम से भी अभियान के व्यापक प्रचार पर बल दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ें। उन्होंने कहा कि दो मार्च को जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर अपने अपने क्षेत्र में स्वच्छता से सम्बन्धित उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि 3 मार्च को जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को वृतचित्र दिखाकर स्वच्छता अभियान बारे जागरूक किया जायेगा, साथ ही स्वयं सहायता समूहों की सहायता से घर-घर जाकर लोगों को खुले में शौच न जाने, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए सोक पिट्स एवं वर्मीकम्पोस्ट इकाइयों बनाने बारे जागरूक किया जायेगा। 4 मार्च को जिला कल्याण एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पत्रकार वार्ता कर स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी पत्रकारों के साथ सांझा की जायेगी। 5 मार्च को महिलाओं एवं लड़कियों के लिए जिला, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर विभिन्न खेल-कूद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में सम्मानित की गईं महिलाओं को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया जायेगा।
सीपी वर्मा ने कहा कि 6 मार्च को जिला के स्कूलों और कॉलेजों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिताओं के साथ-साथ रैलियों का आयोजन भी किया जायेगा। 7 मार्च को महिला पंचायत प्रतिनिधियों के लिए ठोस व तरल कचरा प्रबन्धन के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही ग्राम पंचायतों के भ्रमण की वयवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी