E9 News, उधम सिंह नगर: रुद्रपुर स्थित जिला न्यायालय के पोक्सो फास्ट ट्रैक कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए एक बलात्कार के आरोपी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। एडीजे पाक्सो नीलम रात्रा ने ये फैसला सुनाया है। दरअसल, काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा उज्जैन निवासी एक आठ वर्षीय बच्ची मोहल्ले में ही चल रहे देवी जागरण में गई थी। बीती 25-26 जून की रात को जागरण में इलेक्ट्रीशियन का कार्य करने आए मूल रूप से बिजनौर निवासी करनदीप शर्मा बच्ची को झांसा देकर अपने साथ खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चीखने चिल्लाने पर उसने गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बालिका की हत्या करके करनदीप फिर से जागरण में शामिल हो गया। बालिका के गायब होने पर जब परिवार के लोगों ने उसे तलाशा तो अगले दिन खेत में बालिका का शव मिला। परिवारजनों ने घटना की रिपोर्ट धारा 363 366, 376 (2), 302 के तहत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो वीडियो फुटेज के जरिए पुलिस करनदीप शर्मा तक पहुंची। 28 जून को ही करनदीप को मुखबिर की सूचना पर बाली पेट्रोल पंप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मुकदमा फास्ट ट्रैक/ एडीजे पाक्सो नीलम रात्रा की कोर्ट में चला। अभियोजन पक्ष की पैरवी करते हुए सहायक शासकीय अधिवक्ता उमेश नाथ पांडे और दीपक अरोरा ने 15 गवाह पेश करके आरोप सिद्ध कर दिया। एडीजे ने दोषी को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई। आरोपी को तत्काल पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत