E9 News, लुधियाना (ब्यूरो) अब एक क्लिक पर अस्पताल की सारी जानकारी मिलेगी। यह सुविधा जगराओं सिविल अस्पताल में शुरू हुई है। यह अस्पताल प्रदेश का पहला एेसा अस्पताल बन गया है जिसकी सब डिवीजन स्तर पर पहली वेबसाइट लांच की गई है। सिविल अस्पताल जगराओं में सब-डिवीजन स्तर पर वेबसाइट लांच करने वाला सूबे का पहला अस्पताल बन गया है। वेबसाइट के उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन डॉ. राजीव भल्ला ने एसएमओ जगराओं डॉ. सुखजीवन कक्कड़ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वेबसाइट लॉन्च होने से हर वर्ग को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि वेबसाइट में सिविल अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं, सरकारी स्कीमों द्वारा फ्री इलाज, मौसमी बीमारियों व उससे बचाव व इलाज के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। जिससे हर व्यक्ति एक क्लिक पर यह सारी जानकारी हासिल कर सकता है। इतना ही नहीं, सिविल अस्पताल में किस चीज व सुविधा की कमी है और क्या जरूरत है। इसका भी ब्यौरा दिया गया है। वहीं लोग सरकारी अस्पताल में बढि़या कारगुजारी के लिए सुझाव भी दे सकते है। इस मौके पर एसएमओ डॉ. सुखजीवन कक्कड़ ने बताया कि जगराओं के इस आधुनिक सिविल अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए कई प्रयास किए जा रहे है। इस मौके पर डॉ.मनजीत सिंह, डॉ.सुरिंदर सिंह, डॉ. राधा गोयल, डॉ. मीनाक्षी, डॉ.अनुप्रीत सेठी, डॉ.अंकुश, डॉ.संदीप सिंह, डॉ.अभिषेक सिंगला, फार्मासिस्ट बलजिंदर कुमार हैप्पी, चरणजीत कौर , गुरप्रीत सिंह, बलविंदर कौर आदि मौजूद थे।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही