E9 News, मुंबई (ब्यूरो) बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिए जाने को लेकर हो रही आलोचनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर लोगों को मेरे अवॉर्ड लेने से ऐतराज है तो वह अवॉर्ड वापस करने के लिए तैयार हैं। सोमवार को मुंबई में आयोजित एक समारोह के दौरान अक्षय ने मीडिया द्वारा उनके नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद हुए विवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘मैं 25 साल से देख रहा हूं कि नेशनल अवॉर्ड कोई भी जीते उस पर हमेशा चर्चा होती है, मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अगर लोगों को लगता है कि अगर लोग समझते हैं कि मैं इस अवॉर्ड के योग्य नहीं हूं तो अपना यह पुरष्कार लौटने को तैयार हूं।’ खुद को मिले अवॉर्ड पर उठ रहे सवालों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय ने कहा, ‘मुझे तो 26 साल के बाद यह सम्मान मिला है और अगर आपका मन करे तो इसे वापस ले लो।’ जब से अक्षय कुमार को उनकी फिल्म रुस्तम के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिए जाने कि घोषणा कि गयी तभी से उनका विरोध किया जा रहा है।
Search for the Truth
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे