E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को जीत मिलती है तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। चुनाव परिणाम से पहले अपने आवास पर चुनावी पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप का जन्म आंदोलन से हुआ है और वह अपनी जड़ों की ओर लौटने में संकोच नहीं करेगी।
…तो साबित हो जाएगा धांधली हुईः केजरीवाल ने कहा, ‘यदि ऐसा परिणाम आता है तो, यह साबित हो जाएगा कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, पुणे, मुंबई, भिंड और धौलपुर की तरह यहां भी धांधली हुई है, हम आंदोलन से जन्मे हैं, हम यहां सत्ता का सुख भोगने नहीं आये हैं. हम आंदोलन की ओर लौटेंगे।’
रविवार को 54 प्रतिशत मतदानः बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में ईवीएम की शिकायतों के बीच रविवार को करीब 54 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमे मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा पूर्वी दिल्ली नगर निगम में रहा, जहां 55 फीसदी वोट डाले गए।
एग्जिट पोल : बीजेपी की बल्ले- बल्लेः एक नेशनल न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में नॉर्थ दिल्ली में बीजेपी को 78-84 सीटें, कांग्रेस को 8-12 सीटें, आम आदमी पार्टी को 8-12 और अन्य को 1-3 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं सी-वोटर के एग्जिट पोल में पूर्वी दिल्ली में बीजेपी को 47, आप को 9 और कांग्रेस को 6 सीटें दी गई हैं। नॉर्थ दिल्ली में बीजेपी को 88, आप को 6 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे दिख रही है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका