November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

2021 में यात्रियों को कन्फर्म बर्थ होगा मुहैयाः सुरेश प्रभु

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) रेलवे की योजना सफल रही तो व्यस्त मार्गों पर 2021 में यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मुहैया कराया जा सकेगा। वर्तमान में मांग और उपलब्धता में भारी अंतर है। यात्री प्रतिक्षा सूची में रह जाते हैं और यात्रा नहीं कर पाते हैं. दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई जैसे व्यस्त मार्गों पर ऐसी स्थिति है. रेलवे इन मार्गों पर और यात्री ट्रेनें चलाना चाहती है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि इसे संभव किया जा सकता है। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर मालगाड़ियों के स्थानांतरित होने के बाद आसानी होगी। डीएफसी पर काम तेजी से चल रहा है। दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली मुंबई मार्ग पर बुनियादी ढांचा में सुधार किया जा रहा है। इन मार्गों पर रेलवे एक घंटे में 200 किमी दूरी तय करने वाली गाड़ियां चलाने में जुटी है। सीआइआइ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री ने कहा, लाइनों पर क्षमता से अधिक गाड़ियां हैं। डीएफसी के बहाल होने के बाद तीव्र गति वाली यात्री ट्रेन चलाने की संभावना खुलेगी. पूर्वी और पश्चिमी डीएफसी के दिसंबर 2019 तक संचालन में आने की उम्मीद है।