November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

लगेज लिए एयरपोर्ट पर ही खड़े रहे यात्री और उड़ गया विमान

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) शुक्रवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट की कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए इंतजार कर रहे चेन्नई से आए यात्रियों को सूचना दिए बिना ही फ्लाइट ने उड़ान भर दी। 14 यात्री अपना सामान लिए एयरपोर्ट पर ही खड़े रह गए। इसके बाद स्टाफ और यात्रियों के बीच बहस शुरू हो गई। बाद में स्टाफ ने बताया कि यात्रियों के लिए अगली उड़ान 8 बजे के लिए निर्धारित है। इस बीच एक यात्री ने गोवा एयरपोर्ट पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा लेकिन एयरलाइन स्टाफ ने सभी फंसे यात्रियों के लिए 5:45 पर प्रस्थान करने वाली दूसरी एयरलाइन के टिकट का इंतजाम कर दिया। पहले, स्पाइसजेट की फ्लाइट ने चेन्नई से गोवा आने में 2 घंटे से ज्यादा की देरी कर दी थी। चेन्नई से गोवा आने पर जब यात्री एयरपोर्ट पर उतरे तब उन्हें आगे ले जाने वाली फ्लाइट के बारे में उन्हें सूचना ही नहीं दी गई और फ्लाइट चली गई। स्पाइसजेट के मुताबिक चेन्नई से गोवा आने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण फ्लाइट दो घंटे से ज्यादा लेट हो गई थी इसलिए उसमें बैठे सभी 14 यात्रियों की आगे की फ्लाइट छूट गई। स्पाइसजेट के मुताबिक इन सभी यात्रियों को चेन्नई एयरपोर्ट पर ही देरी के बारे में सूचित किया गया था।