E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एनएसजी कमांडो को ग्रीन कॉरिडोर देने का फैसला लिया है। इस फैसले से देश में किसी भी तरह के आतंकी ऑपरेशन के दौरान एनएसजी कमांडो को वहां जाने के दौरान रेड लाइट फ्री ट्रैफिक मिलेगा। एंबुलेंस की तरह ही सरकार एनएसजी कमांडो को भी सभी सड़कों पर फ्री ट्रैफिक देने का फैसला लिया है। आतंकी ऑपरेशन के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने लिया फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहम फैसला लेते हुए उन्हें किसी भी आतंकी ऑपरेशन में जाने के दौरान ग्रीन कॉरिडोर देने की तैयारी की है। मंत्रालय के इस फैसले का मतलब साफ है कि किसी भी आतंकी ऑपरेशन के दौरान कार्रवाई में कोई देरी नहीं हो इसलिए ये फैसला लिया गया है। आतंकी घटनाओं के दौरान देरी से स्थिति गंभीर होने संभावना होती है। ऐसे में सरकार का एनएसडी कमांडो के लिए ग्रीन कॉरिडोर देना काफी अहम है। इस फैसले के बाद अब एनएसजी कमांडो को देश के किसी भी हिस्से में सड़क मार्ग से जाने के दौरान रेड लाइट पर रुकना नहीं होगा। भारत सरकार का मानना है कि ग्रीन कॉरिडोर मिलने से एनएसजी कमांडो को आपरेशन में तुरंत पहुंचने में मदद मिलेगी साथ ही आपरेशन को बेहतर तरीके से और जल्दी अंजाम दिया जा सकेगा। आतंकी हमले का जवाब देने के लिए रेस्पांस टाइम कम से कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है। 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक देश के कई शहरों में एनएसजी के ग्रीन कॉरिडोर का मॉकड्रिल किया गया।
क्या है एनएसजीः नेशनल सेक्योरिटी गार्ड एक स्पेशल फोर्स यूनिट है जो गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है. इसका गठन 1984 में किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य आतंकी गतिविधियों से निपटना और देश को आंतरिक (नक्सली) हमलों से बचाना है। एनएसजी गार्ड को आम तौर पर ‘ब्लैक कैट’ नाम से भी जाना जाता है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका