E9 News, लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आयोजित रैली के दौरान दिए गए ‘श्मशान-कब्रिस्तान और दिवाली-रमजान’ से जुड़े विवादित बयान को कांग्रेस ने खेदजनक बताया है। इस बयान को लेकर कांग्रेस PM मोदी के खिलाफ शिकायत भी करेगी। कांग्रेस के कानूनी व मानवाधिकार विभाग के सचिव के सी मित्तल ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पार्टी के इस फैसले की पुष्टि की। मित्तल ने कहा कि कांग्रेस इस ‘दुखद’ बयान को लेकर PM मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी। रविवार को फतेहपुर रैली में मोदी ने कहा था कि किसी भी सरकार को धर्म और जाति के आधार पर जनता से भेदभाव नहीं करना चाहिए। PM ने कहा था, ‘रमजान में बिजली आती है, तो दीवाली में भी बिजली आनी चाहिए।’ कांग्रेस की आपत्ति इस रैली में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए उस बयान को लेकर भी हो सकती है, जिसमें मोदी ने कहा था, ‘गांवों में कब्रिस्तान बनता है, तो श्मशान भी बनना चाहिए।’ यह कहते हुए कि लोगों को जाति और धर्म के आधार पर नहीं बंटना चाहिए, PM ने कहा कि उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर भरोसा करती है। पिछले हफ्ते भी कांग्रेस ने चुनाव आयोग से PM मोदी और BJP की शिकायत की थी। कांग्रेस ने कहा था कि उत्तराखंड में बिना इजाजत के एक रैली आयोजित करने के लिए आयोग को मोदी और BJP के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उत्तराखंड के कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने इस संबंध में चुनाव आयोग को एक पत्र भी भेजा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 10 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयोजित रैली की अनुमति नहीं ली गई थी। कांग्रेस ने इस रैली को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। इससे पहले जनवरी में BJP ने चुनाव आयोग से कांग्रेस के चुनाव चिह्न को जब्त किए जाने की अपील की थी। BJP का आरोप था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी चुनाव चिह्न हाथ के निशान को कई धार्मिक प्रतीकों से जोड़कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है और इसके एवज में कांग्रेस के पार्टी चिह्न को फ्रीज कर दिया जाना चाहिए।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत