November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बीएमसी चुनाव 2017: 227 सीटों के लिए वोटिंग जारी

E9 News, मुंबई: महाराष्ट्र में भाजपा और उसकी गठबंधन पार्टी शिवसेना के बीच प्रतिष्ठा की जंग बन चुके बृहन्नमुंबई महानगरपालिका की 227 सीटों पर वोटिंग जारी है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर नगर निगम चुनाव के लिए भारत महिला विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। मुंबई में भी राजनीति के दिग्गजों के अलावा फिल्म जगत की हस्तियों ने भी वोट डाला। फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अलावा रेखा, जोया अख्तर, गीतकार गुलजार और अंबानी परिवार की बहू टीना अंबानी ने भी मतदान किया। देश की सबसे अमीर मानी जाने वाली बीएमसी के इस चुनाव में भाजपा और शिवसेना दोनों की साख दांव पर लगी है।
227 सीटों पर कुल 2275 उम्मीदवार अपनी तकदीर आजमा रहे हैं। मतदान के लिए आयोग ने मुंबई में 7297 बूथ बनाए गए हैं इनमें 726 बूथ संवेदनशील हैं। आज बीएमसी के अलावा नागपुर, ठाणे, नासिक समेत 10 नगर पालिकाओं के लिए भी मतदान हो रहा है। इन 10 नगरपालिकओं के लिए 1.95 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे वहीं कुल 3.77 करोड़ मतदाता मुंबई समेत शहरी और ग्रामीण इलाकों में 17,331 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस चुनाव की नतीजे 23 फरवरी को आएंगे।
शहर में 7,297 मतदान केंद्र हैं जिसमें 726 संवेदनशील केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा, शहर के 159 इलाकों को संवेदनशील घोषित किया गया है। पुलिस ने मतदान केंद्रों के 100 मीटर तक सीआरपीसी की धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी है जहां गैर मतदाताओं के प्रवेश पर रोक रहेगी। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कम से कम 17 प्राथमिकियां और 59 गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किए गए हैं। 3,000 लोगों के खिलाफ एहतियाती तौर पर कार्रवाई की गई है और शहर से 125 लोगों को बाहर निकाल दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने करीब 1,100 लोगों को एहतियाती तौर पर गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, 844 वारंट जारी किए गए हैं और अवैध शराब बेचने पर 185 मामले दर्ज किए गए हैं। मतदान केंद्रों के बाहर विशेष और अपराध शाखाओं के कर्मी सादे कपड़ों में तैनात किए गए हैं।