E9 News, नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार ने एक हजार रुपये का नया नोट मार्केट में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हजार रुपये के नए नोटों की छपाई भी शुरू हो गई है। नए नोट आने के बाद मार्केट में 500 और 1000 रुपये के दोनों नोट चलन में आ जाएंगे। गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के तहत 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करार दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजर्व बैंक की योजना 500 और 1000 रुपये के नए नोटों को एक साथ लाने की थी, लेकिन मार्केट में पहले 2000 रुपये का नोट आ जाने के बाद मची हलचल को देखते हुए शीर्ष बैंक ने 500 रुपये के नए नोट को जल्दी ही बाजार में उतार दिया। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि 1000 रुपये का नया नोट मार्केट में कब आएगा। आरबीआई ने 2000 और 500 रुपये के नए नोटों को नए कलर और डिजाइन में जारी किया है। इनमें नए नोटों पर मंगलयान और स्वच्छ भारत अभियान को भी दर्शाया गया है। नोटबंदी के बाद 15.44 लाख करोड़ करेंसी को रिप्लेस करने के लिए नए नोट मार्केट में उतारे गए।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका