November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

ट्रंप ने मैक्मास्टर को बनाया US का नया NSA

E9 News, वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एचआर मैक्मास्टर को यूएस का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। ज्ञातव्य है कि पूर्व एनएसए माइकल फ्लिन ने रूस से रिलेशन बढ़ाने के आरोपों के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। गौरतलब है कि उन पर आरोप था कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता संभालने के पहले रूस के सैंक्शन्स को लेकर वहां के एम्बेसडर से बात की थी। जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा था कि फ्लिन की बातचीत से रूस अमेरिका को ब्लैकमेल कर सकता है। अब फ्लिन की जगह लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैक्मास्टर ने ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रंप ने 4 लोगों का इंटरव्यू लिया और इसके बाद मैक्मास्टर को एनएसए के पद के लिए चुना। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर ने मौजूदा एक्टिंग एनएसए रिटायर्ड ले.जनरल कीथ केलॉग, यूएन में यूएस एम्बेसडर रहे जॉन बोल्टन, ले. जनरल एचआर मैक्मास्टर और यूएस मिलिट्री एकेडमी के सुपरिंटेंडेंट ले.जनरल रॉबर्ट कास्लन का इंटरव्यू लेने की बात कही थी।