E9 News, नई दिल्लीः पाकिस्तान में तीन दिन पहले दरगाह पर हुए आत्मघाती हमले से पडोसी मुल्क अभी तक उभर भी नहीं पाया था कि मंगलवार को फिर कोर्ट परिसर में एक के बाद एक हुए कई धमाकों से लोग दहल उठे। हमले में एक वकील की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार यह बम धमाके खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के चारसड्डा जिले की एक स्थानीय अदालत में हुए। एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को कोर्ट के अंदर विस्फोट से उड़ा दिया। एक अन्य हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आतंकवादियों के हमले में एक वकील की मौत हो गई जबकि दस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि कोर्ट परिसर में घुसते ही हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और तीन हैंड ग्रेनेड भी फेंके। लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण हमलावर कोई बड़ी वारदात करने में सफल नहीं हो सके। पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है और अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत