E9 News, नई दिल्लीः भारतीय बैंकों के बड़े लोन डिफॉल्टर उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए सरकार की कोशिशें तेज हो गई हैं। विजय माल्या अभी भारत छोड़कर लंदन में रह रहे हैं। उन्हें वापस भारत प्रत्यर्पित करने के लिए मंगलवार को ब्रिटेन के पांच सदस्यों डेलिगेशन से भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने नई दिल्ली में मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय, सीबीआई, गृह मंत्रालय और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी शामिल हुए हैं। इस मीटिंग में विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में विभिन्न तौर तरीकों पर चर्चा की गई है। इस मीटिंग में यह भी चर्चा की गई कि अगर माल्या को उन पर लगे आरोपों में दोषी पाया जाता है तो उन्हें कितने साल की सजा होगी। यह मामला ब्रिटिश सरकार और विजय माल्या के बीच होगा और इस पूरी कवायद का यह उद्देश्य है कि ब्रिटिश अधिकारियों को इस मामले की सभी जानकारियां मुहैया की जाएं ताकि माल्या के खिलाफ एक मजबूत केस तैयार किया जा सके।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका