E9 News, बेंगलुरूः कर्नाटक के टुमकुर में अस्पताल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक लाचार परिवार को अपनी मृत बेटी की लाश को इस तरह ढोहना पड़ा कि उनकी तस्वीर वायरल हाे रही है। यहां एक बच्ची के शव को ले जाने के लिए पिता को मोपेड का इस्तेमाल करना पड़ा, क्याेंकि अस्पताल की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। जानकारी के मुताबिक, टी. रत्नम्मा बंगलुरु से 150 किमी. दूर वीरापुरा के पास मधुगिरी गांव के निवासी हैं। बीते शनिवार को उनकी बेटी को बुखार और सर्दी की शिकायत हुई, जिसके बाद रत्नम्मा अपनी जेब में मात्र 150 रुपयों के साथ ही अस्पताल की ओर चल दिए। अस्पताल में उनकी बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिता का आरोप है कि उसे कोई डाक्टर देखने के लिए नहीं आया, जिसके बाद जब शव को ले जाने की बारी आई तो उन्हें मोपेड पर ही शव को ले जाना पड़ा। यह काफी दर्दनाक दृश्य था। एेसे में खास बात यह है कि राज्य के गृहमंत्री और कानून मंत्री दोनों ही टुमकुर जिले से ही आते हैं। अब सवाल उठ रहा है कि सरकार के 2 मंत्री जब यहां से हैं तो जिले के अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधा क्यों नहीं मिल पाई। लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत